श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा भव्य दशहरा महोत्सव के लिए किया गया भूमि पूजन, जानें कब से कब तक होगा आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05/09/2022): 4 सितंबर 2022 को श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा रामलीला मंचन का भूमि पूजन पूज्य गोस्वामी सुशील महाराज के कुशल निर्देशन में रामलीला मैदान सेक्टर पाई अच्छेर में किया गया। 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक विशाल दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा।

जिसमें मुख्य अतिथि विधायक दादरी तेजपाल नागर व ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह वहीं विशेष अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, दादरी नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित, प्राधिकरण के महाप्रबंधक शसलिल यादव, पुर्व चेयरमैन विरेंद्र ढ़ाड़ा, भाजपा नेता राजे कसाना, सुनील भाटी एड्वोकेट व मुकेश नागर उपस्थित रहे।

कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि रामलीला का मंचन राजस्थान के बीकानेर जोधपुर के कलाकारों द्वारा 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक विशाल दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा।

 

संस्था के कोषाध्यक्ष अजय नागर ने बताया कि इस बार ग्रेटर नोएडा शहर में रामलीला की शोभायात्रा सभी सेक्टर में निकाली जाएगी और कार्यक्रम को भव्य बनाया जाएगा।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एडवोकेट राजकुमार, नागर शेर सिंह भाटी, हरबीर मावी, सुशील नागर, बालकिशन सफीपुर नेता, मीडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी, प्रदीप शर्मा, पवन नागर, रकम सिंह भाटी, योगेंद्र भाटी, किसान नेता बृजेश भाटी, राजेंद्र नगर फेडरेशन महासचिव दीपक भाटी, आलोक नागर महासचिव आर डबलू ए, मनोज गुप्ता, चेनपाल प्रधान, उमेश गौतम, सुनील खारी, भाजपा नेता भागवत भाटी, प्रवीण भाटी, रोशनी सिंह, विमलेश रावल, ज्योति सिंह, जितेंद्र भाटी आदि समस्त लोग उपस्थित थे।

Share