अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, लगातार की जा रही है छापेमारी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (30/08/2022): अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 शिखा ठाकुर द्वारा सेक्टर 12/22 के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल गाड़ी वाहन संख्या-UP16DD6279 से 2 पेटी में कुल 24 बोतल लोन वोल्फ माइल्ड ब्राण्ड का बियर व 4 बोतल इवनिंग स्पेशल ब्रांड के विदेशी शराब के साथ 2 व्यक्तियों सिद्धान्त राज व आशीष प्रजापति को गिरफ्तार कर आबकरी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा दिया गया।

इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 पी0सी0 दीक्षित तथा कासना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कासना कस्बे मे चैकिंग करने पर क्रेजी रोमियो ब्रांड के विदेशी शराब के 48 पव्वें प्रत्येक की धारिता 180 एमएल कुल 8.64 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी सोनू मिश्रा को शराब के साथ गिरफ्तार कर उ0 प्र0 आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 63 के अंतर्गत थाना कासना मे मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Share