India Expo Mart की CSR विंग से जुड़े गरीब बच्चो ने मनाया आजादी का जश्न

सोमवार को ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में देश का 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाए गया। इस कार्यक्रम में कर्मियों और मेहमानों के सामने आईईएमएल के अध्यक्ष राकेश कुमार ने समारोह की शुरुआत 164 फूट झंडा फहरा कर की।

इस अवसर पर मार्ट को तिरंगे की थीम से सजाया गया था। आईईएमएल और सीजन्स के कर्मचारियों के अलावा लगभग सौ सीएसआर स्कूली बच्चों ने अपने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ समारोह में भाग लिया। इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड की सामाजिक परियोजनाओं में 3 सीएसआर स्कूल शामिल है जो की गौतम बुद्ध नगर में स्तिथ है।

इस अवसर पर बच्चे ध्वजारोहण में सम्मिलित हुए, राष्ट्रगान गाया व एक देशभक्ति गीत पर नृत्य भी किया। इस नृत्य का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। आयोजन के अंतिम चरण पर बच्चों व उनके माता-पिता और शिक्षकों के लिए जलपान की व्यवस्था कराई गई। और तीनों शैक्षणिक संस्थानों की जरूरत के अनुसार इंडिया एक्सपो मार्ट की तरफ से एक – एक पंखा दिया गया। इस आयोजन का श्रेय इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड को जाता है। जिनके द्वारा बच्चों को लाने वा लेजाने की सुविधा दी गई जो कि एक बहुत ही सराहनीय कार्य है।

Share