‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत पुलिसकर्मियों द्वारा 05 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13/08/2022): स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 12.08.2022 को 05 कि0मी0 हॉफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 से प्रारम्भ होकर 05 किलोमीटर पूर्ण होने पर सेक्टर 108 पुलिस आयुक्त कार्यालय पर 05 किलो मीटर की हॉफ मैराथन प्रतियोगिता समाप्त हुई।

प्रतियोगिता में आरक्षी अन्नू कुमार को मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने व अन्य 04 पुलिस कर्मियों को उच्च स्थान प्राप्त करने पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

इस आयोजन में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह,ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, सभी डीसीपी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा पुलिस के जवानों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। पुलिस कमिश्नर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले का0 अन्नु कुमार सहित 04 अन्य पुलिस कर्मियों को उच्च स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को शुभकामनायें दी गयी।

हॉफ मैराथन प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं का विवरणः

प्रथम स्थान यातायात आरक्षी अन्नू कुमार 19.44 मिनट
द्वितीय स्थान आरक्षी कमांडो मोहन 19.54 मिनट
तृतीय स्थान आरक्षी कमांडो सत्यवीर सिंह 20.05 मिनट
चतुर्थ स्थान मु0आरक्षी संदीप थाना दादरी 20.14 मिनट
पांचवा स्थान आरक्षी सुमित डायल 112 20.54 मिनट

Share