टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (12/08/2022): उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में एवं अवनीश सक्सेना, जनपद न्यायाधीश, गौतबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में दिनांक 11.08.2022 को जिला कारागार, गौतम बुद्ध नगर में प्रदीप कुशवाहा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय एवं अवधेश कुमार सिविल जज (सी डि) / एफटीसी गौतम बुद्ध नगर मे संयुक्त रूप से जेल अदालत का आयोजन किया गया।
जेल अदालत में प्रदीप कुशवाहा द्वारा 54 वाद तथा श्री अवधेश कुमार द्वारा 10 वाद कुल 64 वादो का निस्तारण किया गया।
जिला कारागार में निरुद्ध गरीब व असहाय ऐसे बंदीगण जिनके मुकदमों में पैरवी करने वाला कोई नहीं है तथा वह बंदी छोटे-छोटे अपराधिक मामलों में काफी लंबे समय से निरुद्ध है, ऐसे बंदियों को चिन्हित करते हुए तथा न्यायालय द्वारा चिन्हित प्रार्थना पत्रों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर में आयोजित जेल अदालत में 64 वादो का निस्तारण किया गया।
जेल अदालत में प्रदीप कुमार कुशवाहा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय, अवधेश कुमार सिविल जज (सी डि) / एफटीसी अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक जिला कारागार गौतमबुद्वनगर एवं बंदीगण उपस्थित रहे।