हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत यमुना प्राधिकरण ने बाटे 63,000 झंडे, 1 लाख किये थे प्राप्त

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (11अगस्त 2022): “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने क्षेत्र वासियों तक झंडे पहुँचाना शुरू कर दिया है। बता दें कि प्राधिकरण ने विभिन्न संस्थानों के सी.एस.आर फंड से अब तक कुल 1,00,150 तिंरगा झंडे प्राप्त किये है।

इनमे से प्राधिकरण ने 78 औद्योगिक नगरों में प्रति ग्राम 400झंडे के हिसाब से कुल 31, 200 झंडों का वितरण कर दिया है। 12,000 झंडों का वितरण प्राथमिक एवं निजी विद्यालयों में किया गया है। 15,000 झंडे जनप्रतिनिधियों के लिए उपलब्ध कराये गए है। 600 झंडे उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा को उपलब्ध कराये गए है। प्राधिकरण कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को दो- दो झंडे के हिसाब से कुल 1000 झंडे उपलब्ध कराए गए है। यमुना एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु कुल 2,800 झंडे उपलब्ध कराए गए है। 150 झंडे राहगीरों के बीच वितरित किए गए है। 1000 झंडे आर एंड आर वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए है।

इस प्रकार प्राधिकरण द्वारा कुल 63,750 झंडों का वितरण किया जा चुका है, बाकी बचे झंडों के वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

Share