मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा मेडिकल डिवाइस के आवंटियों को आवंटन पत्र वितरित, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29/07/2022): यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-28 में प्रदेश का पहले मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित होने जा रहा है। मेडिकल डिवाइस पार्क भूखंड आवंटन को यादगार बनाने के लिए आवंटियों को मुख्यमंत्री दे सकते हैं आवंटन पत्र। यमुना प्राधिकरण ने इसके लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा है। मेडिकल डिवाइस पार्क का भूखंड योजना को ड्रा 22 जुलाई को किया गया था।

बता दें कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सेक्टर -28 में विकसित जाने जा रहे प्रदेश के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क के पहले चरण के लिए 23 मई को एक 136 भूखंड की योजना निकाली गई थी।, जिसमें 173 आवेदक मिले थे, प्राधिकरण ने इस पर जांच के बाद केवल 39 आवेदन को ही ड्रा में शामिल होने योग्य पाया गया था। और इसमें 37 आवेदकों को भूखंड आवंटित किए गए थे। परंतु अभी तक आवंटियों को आवंटन पत्र जारी नहीं किए गए हैं।

प्रदेश के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क के भूखंड आवेदन को यादगार बनाने को मुख्यमंत्री से आवंटियों को आवंटन पत्र दिलाने की संभावना है। इस कार्यक्रम का जल्द ही आयोजन किया जाएगा जिसमें खुद मुख्यमंत्री आवंटियों को आवंटन पत्र देंगे।

Share