रोजा जलालपुर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लगवाया स्वास्थ्य जांच शिविर

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, चिंतन फाउंडेशन व यूएनडीपी की संयुक्त पहल पर ग्राम रोजा जलालपुर में स्वास्थ्य शिविर सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें झुग्गी बस्ती के निवासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। साथ ही साथ उन्हें सॉलिड वेस्ट नियम 2016 के तहत कूड़े कचरे के उचित प्रबंधन के जागरूक भी किया गया। यहां के निवासियों को सरकार की तरफ से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही ई-श्रम कार्ड, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड के बनवाने के लिए प्रेरित किया गया। सरकार के जीरो बैलेंस खाता व जन धन खाता के अंतर्गत बैंक खाता खुलवाने के लिए जागरूक किया गया। उनको खाता खुलवाने में फाउंडेशन की तरफ से सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस शिविर में 60 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। शिविर के आयोजन में प्राधिकरण के अवर अभियंता लवीश शर्मा, सैनिटरी इंस्पेक्टर संजीव बिधूड़ी , भरत भूषण , चिंतन संस्था से सरन जीत कौर एव फीडबैक फाउंडेशन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Share