आगामी प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु की गई समीक्षा बैठक, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (26/07/2022): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित आगामी 13 अगस्त 2022 राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा शिवानी त्यागी, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में दिनांक 25 जुलाई को समय 12ः30 बजे से जनपद के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपस्थित अधिकारीगणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने तथा नोटिस आदि भिजवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में शिवानी त्यागी, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दिव्य जिन्दल, आपूर्ति निरीक्षक, खाद्य एवं रसद विभाग, भुवन प्रकाश यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक, उ प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ग्रेटर नोएडा, दीपक कुमार शाह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अमन सेन, मनोंरजन कर निरीक्षक, अखिलेश कुमार, तहसीलदार जेवर, कार्यालय जिला समाज कल्याण, वरिष्ठ सहायक, हिमांशु शामिल हुए।।

Share