गलगोटियाज विश्विद्यालय उच्चतर शिक्षा में नए आयाम स्थापित कर रहा है: जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 जुलाई 2022): गलगोटियाज विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा सहित कई अन्य महनीय लोग उपस्थित रहे।

 

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह मंच से कार्यक्रम में उपस्थित सभी महनीय अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि ” गलगोटियाज विश्विद्यालय यहां जेवर की इस सरजमी पर शिक्षा के नए आयाम स्थापित कर रहा है। मैं सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी हृदय की गहराइयों से स्वागत करता हूँ। की विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह के इस अवसर पर वो हमारे विधानसभा क्षेत्र में आए।”

 

साथ ही मंच पर मौजूद गौतमबुद्ध नगर के लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा जी का भी उन्होंने स्वागत किया और संबोधन में आगे उन्होंने कहा कि “आज बड़ी खुशी की बात है कि तकरीबन 5 हजार से अधिक छात्र और छात्राएं अपना ये डिग्री लेकर अपने ज्ञान का प्रकाश इस देश के उत्थान के लिए करेंगे, यह एक ऐतिहासिक दिन है।”

पीएम मोदी के तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ” आज हिंदुस्तान में वो दौर है जब हम अपने खोए हुए संस्कृति को पुनः प्राप्त कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी विजन आपके सफलता में सहायक सिद्ध होगा।”

 

साथ ही उन्होंने दूसरे देशों के बैठे छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ” हमें पूरा विश्वास है कि आप यहां से जो ज्ञान एवं संस्कृति के विषय में ज्ञान प्राप्त करेंगे, उसे आप अपने देशों में भी प्रयोग करेंगे और मानवता के लिए कार्य करेंगे।”

आखिर में उन्होंने विश्विद्यालय के प्रबंधन समिति का एवं मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का यहां शिरकत करने हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया।।

Share