गलगोटिया विश्विद्यालय में चल रहे दस दिवसीय एनसीसी थल सेना कैम्प में निरीक्षण करने पहुंचे सेना का आला अधिकारी, पढ़े पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 जुलाई 2022): गलगोटिया विश्वविद्यालय के परिसर में चल रहे दस दिवसीय एनसीसी थल सेना प्रीपेरेशन कैंप सीऐटीसी १३१ में शुक्रवार को ग्रुप हैड क्वार्टर ग़ाज़ियाबाद के ग्रुप कमान्डर ब्रिगेडियर नीलेस भनोट (सेना मैडल) और ब्रिगेडियर शलभ सोनल कैंप का निरिक्षण करने पहुँचे।

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद ब्रिगेडियर नीलेश भनोट सेना मैडल ने सभी बैस्ट कैडेटस से वन टू वन इनट्रैक्शन किया।

 

कैडेटस की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी ने बहुत कठिन परिश्रम किया है। आगे जीवन में भी आपने सदैव ईमानदारी और कडी मेहनत से ही आगे बढना है। इन्टर बटालियन थल सेना कैंप कम्पटीशन आयोजित किया गया था, जिसका पुरस्कार वितरण किया गया।

जिसमें युपी ७४वीं एन सी सी बटालियन को प्रथम, यूपी ३६वीं एन सी सी बटालियन को द्वितीय और यूपी ४०वीं एन सी सी बटालियन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। और अलग अलग क्षेत्र में कैडेटस को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल से सम्मानित किया गया। जिसमें मैप रीडिंग में गलगोटीया विश्विद्यालय के कैडेट पिन्टु प्रथम स्थान पर और फ़ायरिंग में गलगोटिया के ही राज मिश्रा दूसरे स्थान पर रहे। गलगोटिया विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने कैडेटस को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

 

डायरेक्टर डा० बृजेश सिंह ने अपने वक्तव्य मे कहा कि जीवन में आगे बढने के लिये दूर-दृष्टि, पक्का इरादा, कठिन परिश्रम और अनुशासन का होना बहुत ज़रूरी है।

दस बटालियनों के इस कैंप में कैंप कमान्डैंट कर्नल विक्रम मेहता, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल विनोद छौंकर (सेना मैडल) कैम्प सूबेदार मेजर निर्मल सिंह के संरक्षण में एनसीसी कैडेटस को कठोर अनुशासन के दायरे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुरस्कार वितरण समारोह में गलगोटिया विश्वविद्यालय के एनसीसी प्रशिक्षक दुष्यंत राणा, प्रशासनिक अधिकारी अशीष मिश्रा और पॉलिटैक्निक से भगवत प्रशाद शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

Share