दूसरे बच्चे के बालिका होने पर ही मिल सकेगा योजना का लाभ, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (20/07/2022): प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अब दूसरा बच्चा बालिका होने पर ही उस बच्चे को मिल सकेगाक योजना का लाभ। योजना का लाभ दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि योजना के तहत अब दूसरा बच्चा बालिका होने पर ही योजनाओं का लाभ मिलेगा। योजना का लाभ पहले दो बच्चों को मिलेगा। दूसरे बच्चे के बालिका होने पर ही उसे यह लाभ मिलेगी। पहला बच्चा होने पर 5 हजार और दूसरा बच्चा लड़की होने पर औसतन 6 हजार रूपये मिलेंगे।

साथ ही उन्होंने बताया कि दूसरे बच्चे होने पर योजना का लाभ लेने के लिए गर्भधारण करने पर पहले ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

आगे उन्होंने बताया कि लिंगानुपात को ठीक करने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ भारत भूषण ने बताया कि योजना की राशि दो किस्तों में मिलेगी। पहली किस्त गर्भवती होने पर रजिस्ट्रेशन कराने पर 3 हजार रुपये और बच्चा पैदा होने पर प्रथम चक्र के टीकाकरण के बाद दूसरी किस्त के 2 हजार रुपये मिलेंगे।

योजना का उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए वित्तीय सहायता देना है।

Share