अग्निपथ योजना रद्द करने को लेकर किसानों एवं युवा नौजवानों ने किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24/06/2022): संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन संगठन द्वारा देश, जवान और किसान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली अग्निपथ योजना रद्द करने को लेकर किया धरना प्रदर्शन । गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर जिलाधिकारी मुख्यालय पर किसानों एवं नौजवानों ने धरना प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन के दौरान जिला मुख्यालय सूरजपुर में नौजवान एवं किसान और पुलिस दिखे आमने-सामने, फिर किसानों और नौजवानों की पुलिस सीआरपीएफ के साथ जमकर नोकझोंक हुई।

किसानों व नौजवानों और पुलिस के बीच नोंकझोंक को शान्त कराने डीएम सुहास एलवाई मौके पर पहुंचे। जहां डीएम सुहास एलवाई अपने ऑफिस के बाहर नौजवान किसानों के साथ बैठकर किसानों को हाथ जोड़कर समझाया।

 

डीएम सुहास एलवाई के समझाने पर किसानों और नौजवानों को धरना प्रदर्शन से रोका। और फिर किसानों और नौजवानों ने अग्निपथ योजना को रद्द करने के लिए डीएम सुहास एलवाई को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना, अनित कसाना, मटरू नागर, परविंदर अवाना, चंद्रपाल बाबूजी,फिरेराम बेली भाटी,जयवीर नागर, अंकुर शर्मा, रियासत अली, ललित चौहान, सुरेंद्र नागर, महेश खटाना, योगेश भाटी, बेगराज प्रधान, ओम सिंह अवाना, सुमित तवर, संदीप अवाना, अजब प्रधान, सुंदर नेताजी, चाहत राम मास्टर, गजेंद्र चौधरी, प्रमोद सहित सैकड़ों युवा साथी और अधिकारीगण व पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Share