अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला कारागार के बंदियों को बताया गया जीवन में योग का महत्व

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21/06/2022): जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में निरूद्ध बंदियों के गुणोत्तर सुधार हेतु दिनांक – 21 जून को प्रातः 07:00 बजे से 08:00 बजे के मध्य अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग, ध्यान एवं प्राणायाम का कार्यक्रम कारागार के क्रीड़ास्थल में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के योग शिक्षक रविशा बख्शी, दत्तात्रेय पारासर के द्वारा कारागार के अधिकारियों / कर्मचारियों एवं बंदियों को योगाभ्यास कराया गया। उक्त योगाभ्यास कार्यक्रम में लगभग 1450 बंदियों ने भाग लिया।

उक्त कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋचा उपाध्याय तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जय हिन्द कुमार सिंह द्वारा सम्मिलित होकर योगाभ्यास किया। तथा योग के माध्यम से बंदियो को उनके उत्तम शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य हेतु उत्साहवर्धन किया गया ।

जेल अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कारागार में गत एक सप्ताह से विशेष कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं, जिनमें बंदियों द्वारा नियमित रूप से प्रतिभाग किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कारागार में योग के व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हेतु अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूर्व से ही कारागार में बृहद् स्तर पर तैयारियों कराई जा रही थी और आज बंदियों द्वारा बड़े उत्साह से योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया है।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह, जेलर अजय कुमार सिंह एवं जे०पी० तिवारी तथा कारागार के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share