आजादी के 75वें वर्ष पर 31 उ. प्र. कन्या वाहिनी एनसीसी ने ‘शत शत नमन’ में वीर शहीदों के परिजनों को किया सम्मान

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (19 जून 2022): 31 उत्तरप्रदेश गर्ल्स वाहिनी एन.सी.सी ग्रेटर नोएडा द्वारा शहर के कैम्ब्रिज स्कूल में चलाए जा रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-129 में दिनांक 18 जून 2022 दिन शनिवार को प्रातः योगा के साथ हुई दिन की शुरुआत। जिसके बाद प्रतिभागी बालिका एन.सी.सी कैडेट्स को फायरिंग,आर्मस क्लीलिंग, मैप रीडिंग, ड्रील, फिजिकल ट्रेनिंग, स्किल, ग्रुप डिस्कशन तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

 

एन.सी.सी ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद के अंतर्गत 31 उ.प्र. कन्या वाहिनी एनसीसी ग्रेटर नोएडा के कैडेट्स द्वारा आजादी के 75वें वर्ष पर प्रधानमंत्री की पहल के साथ एनसीसी कैडेटों द्वारा शहीदों को ‘शत शत नमन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्रिगेडियर नीलेश भनोट सेना मेडल द्वारा छः बहादुर शहीदों के परिजनों को सम्मान पत्र भेंट किया। इसमें कैप्टन विजयंत थापर वीर चक्र के पिता , कर्नल बीएन थापर, मेजर उदय सिंह शौर्य चक्र, सेना मेडल की माता श्रीमती सुधा सिंह, नायक सरूपा की पत्नी श्रीमती भगवती देवी, नायक बादल सिंह की बेटी श्रीमती किरणवती, सिपाही बाबूराम के पोते और सिपाही अरुण कुमार की पत्नी श्रीमती ममता देवी शामिल हुए।

 

इस कार्यक्रम का कुशल आयोजन ऊर्जावान कमांडिंग ऑफ़िसर राजीव शर्मा और उनके साथी अधिकारियों द्वार पूरे भारतीय सेना के विधिवत प्रोटकॉल के साथ और देश भक्ति – सेवा के भावना के साथ कराया ॥

 

 

 

Share