जेवर में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई व्यापक कारवाही

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25/05/2022): सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश का असर मंगलवार को जेवर में नजर आया। पुलिस ने कस्बे की सड़कों को अवैध बस व टैक्सी स्टैण्ड से मुक्त कराया।

पुलिस की कार्रवाई से कस्बे की सड़कों के जाम से मुक्ति की उम्मीद है। लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर जाम का कारण बने अवैध स्टैण्ड और पार्किंग को हटाने के आदेश दिए थे। इसी के तहत जेवर पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की।

जेवर के मुख्य चौराहे के समीप खुर्जा रोड पर वर्षों से संचालित हो रहे खुर्जा बस स्टैंड को हटाया गया। जहां चालक बस को सड़क पर खड़ा कर सवारी बैठाते थे।

बस स्टैंड के आसपास रेहड़ी पटरी व ई रिक्शा चालकों ने भी अतिक्रमण कर लिया था पुलिस ने उन्हें भी हटा दिया। टप्पल रोड पलवल के लिए चलने वाली टैक्सी स्टैंड को तथा झाझा रोड पर सिकंदराबाद बस स्टैंड को भी हटवा दिया गया। क्योकि इनकी वजह से दिनभर मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रहती थी।

कोतवाली प्रभारी अंजनी सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर पुलिस ने अवैध बस स्टैंड व टैक्सी स्टैंड को हटाने की कार्रवाई की। अभियान के तहत अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Share