टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (07/05/2022): आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, गाजियाबाद में बी0डी0एस0 पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए दिनांक 7 मई, 2022 को कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ0 गीतांजलि अरोड़ा द्वारा एक एलुमनाई लेक्चर प्रस्तुत किया गया जिसका विषय ‘‘इन्सपायरिंग लिव्सः टीम अप ओरल एंड मैक्सिलोफेसियल सर्जनस‘‘ था। जिसमें 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। डॉ0 गीतांजलि ने अपनी बी0डी0एस0 बैच (2008-13) पाठ्यक्रम की पढ़ाई आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज में पूर्ण की थी। वर्तमान मे डॉ0 गीतांजलि फैकल्टी ऑफ डेन्टल साइंस, एस0जी0टी0 विश्वविद्यालय में सीनियर लेक्चर्र के पद पर कार्यरत है। आई0टी0एस0 कॉलेज से बी0डी0एस0 पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद उन्होंने अपनी एम0डी0एस0 पाठ्यक्रम की पढ़ाई जे0एस0एस0 डेन्टल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से पूर्ण की।
लेक्चर के दौरान डॉ0 गीतांजलि ने छात्रों को दंत चिकित्सा के निरंतर विकसित क्षेत्र और ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के दायरे के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं उनको भविष्य में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में भी अवगत कराया। डॉ0 गीतांजलि ने सबसे जटिल विषयों को सरल बनाया जिससे सभी छात्रों को समझने मे कोई कठिनाई नहीं हुई। इसके साथ ही लेक्चर के दौरान डॉ0 गीतांजलि ने छात्रों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये। इस लेक्चर का उद्देश्य सभी छात्रों का मार्गदर्शन तथा उनके अनुभव को बढ़ाना और उनमें सकारात्मक उर्जा प्रदान करना था।
डॉ0 गीतांजलि अरोड़ा ने इस जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्धक मंच के प्रावधान के लिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा, वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा, सेक्रेट्री, श्री बी0के0 अरोड़ा एवं कॉलेज के डायरेक्टर-पी0जी0 कोर्सेज़, डॉ0 श्रीनाथ ठाकुर एवं प्रधानाचार्य, डॉ0 देवी चरण शेट्टी को धन्यवाद देते हुए लेक्चर का समापन किया।