टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (03/05/2022): कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उत्तर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर बिना अनुमति 3 मई को थाना बादलपुर क्षेत्र के दुरियाई गांव में हिंदू समागम करने की घोषणा सोशल मीडिया पर चल रही थी
इस मामले में पुलिस ने हिंदू रक्षक सेना के प्रांतीय उपाध्यक्ष सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग सोशल मीडिया पर 3 मई को हिंदू समागम करने की घोषणा कर रहे थे इसके लिए उन्होंने पुलिस जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी।
आगे जानकारी देते हुए बताया कि इन लोगों ने मुख्यमंत्री की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया था जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री की तस्वीर इस्तेमाल करने के लिए भी अनुमति नहीं ली थी।
इस मामले में थाना बादलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आयोजक प्रवीण चौधरी राजकुमार को सोमवार को गिरफ्तार कर दिया है इस आयोजन सांप्रदायिकता का माहौल बिगड़ने की आशंका थी जिसके तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है