प्रज्ञान स्कूल, ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय इंटर स्कूल सीनियर स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा स्थित प्रज्ञान स्कूल के प्रांगण में 27 अगस्त से 30 अगस्त तक तीन दिवसीय इंटर स्कूल सीनियर स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गाजियाबाद, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के लगभग 21 स्कूलों के कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र एवम छात्राएं भाग ले रहे हैं।

स्पोर्ट्स मीट में चार खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बास्केटबॉल, फुटबॉल, लॉन टेनिस तथा बैडमिंटन खेल सम्मिलित हैं। 27 अगस्त को प्रथमदिन का खेल 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें सभी स्कूलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतर्गत आज खेले गए 14 साल के लड़कों के वर्ग में – सेमी फाइनल मैच कैंब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा एवंजेनेसिस ग्लोबल स्कूल नोएडा, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा एवं प्रज्ञान स्कूल ग्रेटर नोएडा के बीच खेले गए जिसमें कैंब्रिज स्कूल एवं कोठारी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा ने जीत हासिल की।

इसी वर्ग में लड़कियों के बीच खेले गए मैच में प्रज्ञान स्कूल ग्रेटर नोएडा, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल नोएडा, जी. डी. गोयनका स्कूल ग्रेटर नोएडा तथा कोठारी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा ने जीत हासिल की । फुटबॉल का मैच 18 साल तक के वर्ग के बीच खेला गया, जिसमें-डी.पी.एस नोएडा , शिव नादर स्कूल नोएडा, एमिटी स्कूल नोएडा एवं फादर एग्नेल नोएडा ने विजय हासिल की।

टेनिस के अंतर्गत खेले गए लड़कों के मैचों में- फादरएग्नेल स्कूल तथा जेनेसिस स्कूल ने विजय हासिल की। लड़कियों के खेले गए मैच में- स्टेप बाय स्टेप (A) तथा स्टेप बाय स्टेप (B) ने जीत हासिल की। बास्केटबॉल के भी सभी मैच आज खेले गए। कल पुनः दूसरे दिन का मैच खेला जाएगा।

 

Share