पढ़िए सूरजपुर में चल रहे प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेले की ताजी ख़बर

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27/04/2022): सूरजपुर में प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2022 के 13 वें दिन 26 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे से स्व0 जयपाल भगतजी की स्मृति में दंगल का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जब कि रात्रिकालीन कार्यक्रमों में सनोज मिलक, डिपंल चौधरी, रितु, कृष्ण खटाना, राज लेहिया, नीतू भाटी बेगराज नागर गुनपुरा और पवन डागर आदि रागनी कलाकारों ने रागनियों की खास प्रस्तुतियां दीं।

दंगल कार्यक्रम में 101 से लेकर 31000 रूपये तक की कई इनामी कुश्तियां हुईं। इनमें 15000 रूपये की कुश्ती आकाश नागर जमालपुर और संदीप जुनैदपुर के बीच लडी गई, इसमे आकाश जमालपुर ने यह कुश्ती जीत ली। जब कि 16000 की कुश्ती जब निर्णय तक नही पहुंच पाई तो निणार्यक समिति ने निर्णय दिया कि जो मल्ल अखाडे के बीच में रह कर लडेगा उसे कुश्ती का 75 प्रतिशत पारितोषिक और दूसरे पहलवान को सिर्फ 25 प्रतिशत पारितोषिक दिया जाएगा। इस प्रकार

Share