छात्रों को आधुनिक तकनीकों में कुशल बनाने के लिए गलगोटियास विश्विद्यालय ने साइन किया एम0ओ0यू

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21/04/2022): आज गलगोटियास यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस और इलेक्ट्रॉनिका फाइनेंस लिमिटेड ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस एमओयू से विश्विद्यालय के छात्रों को उद्योग की जानकारी प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और उन्हें नई नई आधुनिक तकनीकों के साथ साथ औद्योगिक कौशल में निपुण भी किया जाएगा। इस अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी ने एमबीए के छात्रों के लिए कैंपस में भर्ती अभियान भी चलाया है। विश्विद्यालय की कुलपति प्रो० डॉ० प्रीति बजाज, रजिस्ट्रार नितिन गौड़, सीपीडीडी विभाग की निदेशक मनीषा चौधरी, स्कूल ऑफ़ बिजनिस की डीन डॉ० कविता मथाड़ और इलेक्ट्रॉनिका फाइनेंस लिमिटेड के रीजनल एचआर राजीव रंजन और ज़ोनल हैड अंकन गोयल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस दौरान दोनों संस्थानों के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Share