ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार से शुरू होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला, पहले कार्यक्रम के लिए ये है खास तैयारी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में अब सांस्कृतिक कार्यक्रम कलरव और प्रतिध्वनि-ए यूथ कल्चरल फेस्ट की गूंज हर माह सुनाई देगी। प्रतिध्वनि का आगाज शुक्रवार शाम छह बजे अल्फा टू के मार्केट में होगा, जबकि कलरव का पहला कार्यक्रम 30 अप्रैल को सम्राट मिहिरभोज पार्क में प्रस्तावित किया गया है।

शहर का सामाजिक व सांस्कृतिक ताना-बाना और मजबूत बनाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण की पहल पर हर माह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। इन आयोजनों के लिए प्राधिकरण में संस्कृति विभाग का भी गठन हो चुका है। इन सांस्कृतिक आयोजनों को दो नाम दिए गए हैं। पहला, प्रतिध्वनि ए यूथ कल्चरल फेस्ट और दूसरा कलरव। प्रतिध्वनि-ए यूथ कल्चरल फेस्ट में यहां के स्थानीय कलाकार, स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं आदि अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रतिध्वनि का आगाज शारदा विश्वविद्यालयों के छात्रों का बैंड करेगा।प्रतिध्वनि के अंतर्गत पहला कार्यक्रम सेक्टर अल्फा टू के मार्केट में शुक्रवार शाम छह बजे से होगा। यह करीब एक घंटे तक चलेगा। यह कार्यक्रम देश भक्ति व बॉलीवुड गीत-संगीत पर आधारित होगा। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने संस्कृति विभाग व अन्य प्रतिनिधियों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक कर प्रतिध्वनि-ए यूथ कल्चरल फेस्ट का लोगो भी तय कर दिया है। वहीं, कलरव के अंतर्गत देश के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसका पहला कार्यक्रम 30 अप्रैल को सम्राट मिहिरभोज पार्क में होगा। दोनों ही कार्यक्रम हर माह नियमित तौर पर होते रहेंगे, ताकि ग्रेटर नोएडा का सामाजिक व सांस्कृतिक ताना-बाना और बेहतर हो सके। साथ ही ग्रेटर नोएडा की पहचान निवेश के केंद्र के साथ ही सांस्कृतिक शहर के रूप में भी उभरे। सीईओ नरेंद्र भूषण ने ग्रेटर नोएडावासियों से इन दोनों ही तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की अपील की है। बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली, जीएम ए.के. अरोड़ा, डीजीएम सी.के . त्रिपाठी, के.आर .वर्मा, सलिल यादव, ओएसडी अर्चना द्विवेदी के अलावा शारदा विवि, एपीजे कॉलेज, शिवनाडर विवि आदि के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Share