आम्रपाली समूह की संपत्तियां 5 मार्च को नीलाम की जाएंगी। डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल ने ग्रेटर नोएडा की तीन संपत्तियों को नीलाम करने की तारीख तय की। इनकी 2554 करोड़ रुपये रिजर्व कीमत रखी गई गई है।
5 मार्च को नीलाम होंगी आम्रपाली ग्रुप की तीन संपत्तियां, 2554 करोड़ रूपये रखी गई रिज़र्व कीमत
