बजट 22-23: ग्रेटर नोएडा में बड़े जमीन के रेट, यहां देखें नए रेट

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए संपत्तियों की नई आवंटन दरें तय कर दी हैं। इस बार औद्योगिक, संस्थागत व आईटी भूखंडों के स्लैब में भी बदलाव किए गए हैं। नई दरों पर प्राधिकरण बोर्ड ने मुहर लगा दी है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने काफी समय से आवंटन दरों में वृद्धि नहीं की थी, जबकि आधारभूत परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। शहर के रखरखाव पर भारी-भरकम रकम खर्च हो रही है। जमीन की मांग भी काफी बढ़ गई है। इसे देखते हुए प्राधिकरण ने सभी तरह की परिसंपत्तियों की आवंटन दरों में बदलाव का निर्णय लिया है, जिस पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है। औद्योगिक भूखंडों के आकार के हिसाब से पुराने छह स्लैब को तर्कसंगत बनाते हुए तीन ए, बी व सी, तीन स्लैब बना दिया गया है। इंडस्ट्री में नहीं नए सेक्टरों के लिए डी श्रेणी बना दी गई है। इससे ग्रेटर नोएडा में बड़े औद्योगिक निवेश की संभावना बढ़ गई है। इसी तरह संस्थागत व आईटी भूखंडों को भी आकार के हिसाब से तीन श्रेणी बना दी गई है। अब तक छह श्रेणी थी। इसी तरह आवासीय, बिल्डर, वाणिज्यिक, हॉस्पिटल/ नर्सिंग होम्स, धार्मिक स्थल व दूध/सब्जी बूथ की श्रेणीवार दरें निर्धारित की गई हैं। बोर्ड के निर्णय के आधार पर अन्य विभागों के संपत्तियों की दरों की शीघ्र गणना कर जारी किया जाएगा।

नई आवसीय दरों पर एक नजर

जोन / वर्तमान दरें / प्रस्तावित दरें
ए / 33,330 / 39,000
बी / 31,250 / 36,000
सी / 27,088 / 34,000
डी / 24, 060 / 29,000

नोट: दरें रुपये प्रति वर्ग मीटर में हैं।

Share