टेन न्यूज नेटवर्क
उन्नाव (01/04/2022): शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण इंटरमीडिएट की अंग्रेजी का पर्चा लीक हुई, जिसके बाद परीक्षा रद्द किए जाने से तनाव में आई छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्रा के मौत की सूचना से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्नाव में इंटरमीडिएट की छात्रा बुधवार की दोपहर माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा देने परीक्षाकेन्द्र पर गई, कई दिनों से की जा रही पढ़ाई की तैयारी के साथ छात्रा जब सेंटर पर पहुंची तो पता चला कि पर्चा लीक हो जाने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है।
पर्चा रद्द किए जाने की बात का पता चलने पर छात्रा वापस अपने घर लौट आई। जिस समय छात्रा अपने घर लौटी, उस समय परिवार के लोग किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। जिसके चलते छात्रा को घर पूरी तरह से खाली मिला और वह परीक्षा रद्द हो जाने के तनाव में आते हुए फांसी के फंदे पर झूल गई।
मामले का उस समय पता चला जब काफी समय बाद परिजन घर लौटे तो उन्होंने छात्रा को फांसी के फंदे पर झूलते हुए पाया। छात्रा की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रही छात्रा को नीचे उतारा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में भाजपा सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया। उन्होंने एक पेपर की कटिंग भी शेयर की है जिसमें छात्रा के फांसी लगाने की खबर है।