कोरोना की मार से स्कूल की फीस भरने में असमर्थ हैं अभिभावक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27/03/2022): कोरोना काल के दो साल लोगों पर कहर बनकर बरपा, और कुछ लोग कोरोनाकाल की मार अब भी झेल रहे हैं।

कोरोना काल में लॉकडाउन लगने के कारण लोगों के रोजगार चले गए और हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार हो कर घर पर बैठ गए।

सरकार की राशन वितरण योजना से लोगों को राशन में तो राहत मिली है, लेकिन सरकार की ओर से कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया गया और जिसके कारण बच्चों की शिक्षा पर बेहद बुरा असर पड़ा है।

अब लगभग 2 वर्ष बाद स्कूल खुले हैं लेकिन लोगों के बेरोजगार होने के कारण लोग बच्चों की फीस तक के पैसे नहीं दे पा रहे। और लोग निजी स्कूलों से बच्चों को निकाल कर सरकारी स्कूल में दाखिला करवाने पर मजबूर हैं।

Share