गलगोटियाज विश्विद्यालय की फैकल्टी स्पोर्ट्स लीग के दूसरे दिन इन खिलाड़ियों ने जीते मैडल

गलगोटियाज विश्विद्यालय ग्रेटर नॉएडा में चल रहे तीन दिवसीय फैकल्टी स्पोर्ट्स लीग संकल्प २०२२ के दूसरे दिन क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्किटबाल, कबड्डी और एथलेटिक्स खेलों के मैच हुए।

100 मीटर की महिला दौड में मंजू ने गोल्ड सोनिया ने सिल्वर ज्योति ने ब्रॉन्ज जीता। २०० मीटर महिला वर्ग में सोनिया सिंह ने गोल्ड मैडल मंजू ने सिलवर और अनुप्रिया दर्शी ने ब्रॉन्ज जीता। २०० मीटर पुरुष वर्ग में अनश ने गोल्ड और सिल्वर सुरेंद्र सिंह चौहान ने जीता। ४०० मीटर महिला में सोनिया सिंह ने गोल्ड और एसबीएएस की साक्षी वर्मा ने सिल्वर जीता। लेमन रेस महिला वर्ग में डॉ० पल्लवी ने गोल्ड एवं नेंसी ठाकुर ने सिल्वर जीता। पुरुष वर्ग में एसबीएएस के विक्रम कुमार ने गोल्ड जीता। शॉट पुट के महिला वर्ग में हेमा ने गोल्ड और रत्नामंजरी दास ने सिल्वर और सोनिया सिंह ने ब्रॉन्ज जीता । पुरुष वर्ग में ए डेनियल ने गोल्ड और नितिन कुमार ने सिल्वर जीता। लॉन्ग जम्प के महिला वर्ग में अंकिता ने गोल्ड और बुशरा ने सिल्वर जीता तो वहीं पुरुष वर्ग में अनश ने गोल्ड जीता। जैवलिन थ्रो महिला वर्ग में बुशरा ने गोल्ड और रत्नामंजरी दास ने सिल्वर जीता। पुरुष वर्ग में दीपक ने गोल्ड मैडल और डॉ० अरुण ने सिल्वर जीता। डिस्कस थ्रो के महिला वर्ग में रत्नामंजरी दास ने गोल्ड और हेमा ने सिल्वर जीता। पुरुष वर्ग में ए डेनियल ने गोल्ड डॉ० अरुण ने सिल्वर जीता। कबड्डी पुरुष वर्ग में गलगोटिया विश्वविद्यालय ने एसएमई को हराकर गोल्ड मैडल जीता और कबड्डी महिला वर्ग में नर्सिंग स्कूल ने स्कूल ऑफ़ बिजनिस को हराकर गोल्ड जीता । क्रिकेट के पुरुष वर्ग में पहला मैच गलगोटिया रजिस्ट्रार इलेवन और पॉलिटेक्निक इलेवन के बीच खेला गया जिसको रजिस्ट्रार इलेवन ने ४ रन से जीता। दूसरा मैच ग्रेटर नॉएडा फिजिओ क्लब और लॉ वॉरियर के बीच हुआ जिसे ग्रेटर नॉएडा फिजिओ क्लब ने ५ विकिट से जीता तीसरा मैच जीएफएसएल और एसएमएएस वॉरियर के बीच हुआ जिसको एसएमएएस वॉरियर ने ६ रनो से जीता।

Share