एस्टर पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक उत्सव ,छात्रों ने किये कल्चरल प्रोग्राम

एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने अपना वार्षिक समारोह श्रसोत्सव श्का आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में किया द्य कार्यक्रम नवरसों पर आधारित गीत .संगीत एवं नृत्य की त्रिमाला संजोए हुए था । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा हुआ तदुपरांत छात्रों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यातिथि महोदय श्री वीण् केण् शर्मा जी ने विद्यालय के अल्पकाल में ही विशिष्ट उपलब्धि एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोतर विकास के लिए संस्थान प्रबंध समूह के प्रयास की सराहना की तथा छात्रों की सांस्कृतिक एवं कलात्मक प्रस्तुति की भूरि . भूरि प्रशंसा की तथा शिक्षकों को साधु.वाद प्रदान किए द्यकार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति भक्ति रस पर आधारित थी जिसमें सर्व धर्म समभाव को नृत्य एवं संगीत के माध्यम से जीवंत रूप में अभिव्यक्त किया गया तो करुण रस के द्वारा लोगों के अंदर दयाभाव एवं स्नेहभाव को उत्पन्न करने का प्रयास किया गया । श्रृंगाररस की अभूतपूर्व प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भाव .विभोर एवं थिरकने के लिए के लिए विवश कर दियाए तो वहीँ भयानक व रौद्र रस की अभूतपूर्व प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया तथा आध्यत्मिक चिंतन के लिए विवश ही कर दिया । हास्य अदभुत एवं शांत रस पर आधारित गीत एवं नृत्य ने दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को गुनगुनाने एवं नृत्य के लिए प्रेरित कर दिया । वार्षिक रसोत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील सक्सेना जी ने शैक्षिकएपाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं एवं खेल संबंधी विद्यालय की प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तृत किया । कार्यक्रम की इस अप्रतिम बेला में अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री वीण् के ण्शर्मा जी ने कहा कि छात्रों के बहुमुखी एवं चहुमुखी विकास के लिए शिक्षा के साथ .साथ पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं एवं खेल के प्रति छात्रों को अभिप्रेरित करना विद्यालयों का दायित्व होना चाहिए और एस्टर समूह के विद्यालय इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रहे हैं । इस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे प्रयास होते रहेंगे एऐसी कामना व्यक्त की । कार्यक्रम का समापन उपप्राचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियोंएअभिभावकों एवं महानुभावों के प्रति आभार प्रकटन एवं राष्ट्रगान के समूह गायन से हुआ । कार्यक्रम की इस रमणीय बेला में प्रबंध समूह के निदेशक श्री सिद्धार्थ शर्मा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।

Share