सरकारी स्कूलों में जल्द लागू होगी चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16/02/2022): सरकारी स्कूलों में जल्द चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम (सीटीएस) लागू होगा। इससे 6 से 14 वर्ष के छात्रों/छात्राओं की गतिविधियों का ट्रेक कर रिकार्ड रखा जाएगा। जो डेटा आनलाइन यू-डाइस पोर्टल पर अपलोड होगा।

चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम ( सीटीएस ) की मदद से विद्यार्थियों की दूसरी कक्षा में प्रगति व बीच में पढ़ाई छोड़ने आदि के कारणों का पता लगेगा।

बेसिक शिक्षा विभाग डिजिटल रिकार्ड रखने की तैयारी में है। जिले में 511स्कूलों में एक लाख से अधिक विद्यार्थी परिषदीय स्कूल है। इनका यू-डाइस से सभी ब्योरा आनलाइन होगा। यह प्रणाली बेसिक शिक्षा विभाग नए सत्र से लागू कर सकता है।

परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को एप से यूनिक आईडी कोड दिया जाएगा। इससे उनके स्कूल न आने के बारे में भी पता लगेगा।

Share