लंबे इंतजार के बाद खुला स्कूल, खिलखिलाते नजर आए बच्चे

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15/02/2022): कोरोना की तीसरी लहर के बाद करीब महीने भर बन्द रहने के बाद सोमवार से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों खुले हैं। जहां कुछ स्कूलों में बच्चे हंसते और खिलखिलाते नजर आए। वहीं कुछ स्कूलों में अव्यवस्था के कारण बच्चे परेशान नजर आए।

स्कूलों को प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही स्कूल खोले। हालांकि कल स्कूल खुलने का पहला दिन होने के कारण बच्चों की उपस्थिति 30% से 40 % तक रही। इसके साथ प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की संख्या कमी का कारण आनलाइन क्लास भी रही है। क्योंकि अभी बहुत बच्चे अभी भी आऊट आॅफ स्टेशन है।

ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रिंसिपल प्रवीन शर्मा ने बच्चों का स्कूल में फूल देकर स्वागत किया। और बच्चों के मुख पर लंबे इंतजार के बाद अपने साथियों से मिलने की खुशी साफ दिखाई दी।

Share