टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (08/02/2022): 05 फरवरी, शनिवार के दिन जी० एल० बजाज संस्थान द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ए. आई. सी. टी. ई. नई दिल्ली की योजना फिट इंडिया चैलेंज के अन्तर्गत करवाया गया। स्पर्धा में संस्थान के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवम् कर्मचारी वर्ग ने प्रतिभाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ मरस्वती की पूजा-अर्चना से किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डा० राजीव अग्रवाल ने अपने उद्भोदन में जीवन में खेलों के महत्व एवम् उनसे होने वाले समस्त सर्वागिण विकास के बारे में अवगत कराया।
स्पर्धा की शुरुआत योग शिविर से की गयी। इस शिविर में डा० जय सिंह एवम् धीरेन्द्र त्यागी ने सभी प्रतिभागियों को योग से होने वाले समस्त लाभों से अवगत कराया है। खेल एवम् योग जीवन का अभिन्न अंग है, इसी क्रम में वालीबॉल, बैडमिंटन म्यूजिक चैयर, 100 मी० दौड़, बास्केटबॉल एवम् क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
वालीबॉल में प्रदीप शर्मा एवम् टीम को विजेता घोषित किया गया। इसी प्रकार पुरुष क्रिकेट में मैकेनिकल विभाग, पुरुष बैटमिटन मे स्वामी एवम् सोनू शर्मा, लेमन दौड़ में डॉ० प्रियंका दत्ता, महिला बैडमिंटन मे डॉ ० स्मृति सचान एवम् डॉ० निवेदिता सिंह को विजेता घोषित किया। म्यूजिकल चैयर प्रतियोगिता में टीम आई. जी, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्थान के सभी कर्मचारी एवम् शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे डा० राव, डा० शशांक अवस्थी, डा० महावीर सिंह नरूका, डा० शोभा त्यागी एवम् सोनू शर्मा का योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के वाइस चैयरमैन डा० पकंज अग्रवाल ने सभी विजेताओ एवम् आयोजक को बधाई दी।