गलगोटियाज विश्वविद्यालय में इनोवेशन डेवलपमेंट एंड टेक्नोलॉजी रेडीनेस लेवल (टीआरएल) पर विशेषज्ञ वार्ता सम्पन्न

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (8 फरवरी 2022): गलगोटियाज विश्वविद्यालय की इनोवेशन काउंसिल ने आज दिनांक 07 फरवरी 2022 को “इनोवेशन डेवलपमेंट एंड टेक्नोलॉजी रेडीनेस लेवल (टीआरएल) और लैब टेक्नोलॉजीज एंड टेक-ट्रांसफर के व्यवसायीकरण की प्रक्रिया पर विशेषज्ञ वार्ता ” का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस विशेषज्ञ वार्ता में गलगोटिया विश्वविद्यालय और अन्य शैक्षिक संस्थानों के विभिन्न विभागों के यूजी, पीजी, पीएचडी छात्रों और शिक्षकों सहित लगभग 326 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो0 डॉo प्रीति बजाज ने विशेषज्ञ वार्ता का शुभारम्भ करते हुए मुख्य वक्ता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली के डॉ० आशुतोष एवं राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम नई दिल्ली के बौद्धिक संपदा प्रभाग के प्रबंधक डॉ संजीव कुमार मजूमदार का स्वागत किया। कार्यशाला का संचालन आईआईसी के प्रभारी डॉ0 गौरव कुमार ने किया। डॉ० आशुतोष ने अपने वक्तव्य में अंडरस्टैंडिंग टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग एंड इनवेस्टमेंट रेडीनेस लेवल एंड इंप्लीकेशंस इन इनोवेशन डेवलपमेंट पर जानकारी दी। दूसरे सत्र में डॉ० संजीव कुमार मजूमदार ने स्टार्टअप गतिविधियों और आईपीडी, एनआरडीसी पर प्रकाश डालते हुए लैब टेक्नोलॉजीज के व्यवसायीकरण और टेक-ट्रांसफर के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया। अंत में प्रतिभागियों के लिये प्रश्नो उत्तर का समय रखा गया। जिसमें कई प्रतिभागियों ने अपने प्रश्न पूछे और वक्ताओं ने उन सभी का संतोष जनक उत्तर दिए। यूनिवर्सिटी सेंटर ऑफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट की डीन प्रो० मीनाक्षी शर्मा ने दोनों वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यशाला के समन्वयक डॉ0 गौरव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन किया।

Share