समाजवादी पार्टी और गुंडा गर्दी एक दूसरे पर्यायवाची हैं: श्री जे पी नद्दा जी

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नोएडा में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक पंकज सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया:
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज उत्तर प्रदेश के नोएडा में जनसम्पर्क किया तथा भाऊराव देवरस विद्यामंदिर सेक्टर 12 में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः 300 से अधिक सीटों के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की। श्री नड्डा ने सर्वप्रथम देशवासियों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं और उत्तर प्रदेश की पावन भूमि को नमन किया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है। दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और युवाओं को समर्पित है। यह सिर्फ विधायक, मंत्री अथवा मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है बल्कि यह उत्तर प्रदेश की नई कहानी लिखने का अवसर है, सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर चलने वाले विकास का चुनाव है।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने लगभग 45 करोड़ लोगों के लिए बैंकों के दरवाजे खोले जबकि बैंकों का राष्ट्रीयकरण 1971 में हुआ था। 2014 तक देश के केवल लगभग तीन करोड़ लोग ही बैंकिंग से जुड़ पाए थे। कोरोना के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने महिला जन-धन खाताधारकों के एकाउंट में तीन किस्तों में 1,500 रुपये पहुंचाए। हमारी सरकार ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़ों के जीवन में उत्थान लाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग 42 लाख घर बने हैं, जिसमें गैस कनेक्शन, बिजली, पानी और शौचालय का प्रबंध किया गया है। साथ ही, देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ दिया गया। हमारी सरकार ने विकास को जन-जन तक पहुंचाया है। यह किसी जाति या धर्म को देख कर नहीं किया गया। यदि सड़कें बनाई गई तो सबके लिए, बिजली पहुंचाई गई तो हर घर में, जन-धन एकाउंट खोला गया तो सबके खोले गए, गैस कनेक्शन दिया गया तो हर जाति, हर धर्म के लोगों को उपलब्ध कराया गया। उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में डेढ़ करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया और स्वच्छ भारत अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग दो करोड़ इज्जत घर बनाए गए। असल गांधी तो चले गए, उसके बाद जितने भी गांधी आए, उन्होंने सिर्फ राजनीति की, उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इनके राज में तो दोनों हाथों से लूट मची रहती थी।
सौभाग्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग 80 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई। कोरोना काल में देश के हर नागरिक के दो वक्त की रोटी की चिंता करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश में भी लगभग 15 करोड़ लोग इससे लाभान्वित हुए हैं।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था विगत पांच वर्षों में 7वें से दूसरे स्थान पर आ गई है, दो एम्स बने हैं और मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 से 59 पहुँच गई है। पिछले पांच वर्षों में पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स हैं और जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। ये सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है बल्कि विकास का माध्यम है। इससे लगभग एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। विगत पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में पांच नए एक्सप्रेस-वे बने हैं और ये एक्सप्रेस-वे केवल हाइवे नहीं बल्कि विकास की गंगा है।

उत्तर प्रदेश में विगत पांच वर्षों में कानून-व्यवस्था में हुए आमूल-चूल परिवर्तन को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में गुंडा और माफिया राज ने पूरे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। उत्तर प्रदेश की जनता आज भी मुजफ्फरनगर दंगे और कैराना से पलायन के दंश को भूली नहीं है। मुजफ्फरनगर दंगे पर तो सुप्रीम कोर्ट ने भी सपा की अखिलेश सरकार को फटकार लगाई थी कि ये दंगे सपा सरकार की नाकामी का नतीजा है। सुप्रीम कोर्ट ने तब यह भी कहा था कि दंगा पीड़ितों को मुआवजा देने में भी सपा सरकार की ओर से इस तरह व्यवस्था की गई कि एक धर्म विशेष के लोगों को ही लाभ मिले। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार की लापरवाही के साथ-साथ मुजफरनगर की त्रासदी प्रशासनिक नाकामी भी है। ये सारी बातें इस चीज को दर्शाती है कि किस तरीके से उस समय की अखिलेश यादव सरकार काम करती थी और आज योगी आदित्यनाथ सरकार कैसे काम करती है।
श्री नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए अखिलेश यादव ने गोरखपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी आतंकियों पर से केस हटाने की सिफारिश की थी। उस वक्त अदालत ने केस वापस लेने के लिए अखिलेश यादव सरकार को फटकार भी लगाई थी। इसी तरह रामपुर में हुए सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले के आरोपियों पर से भी केस हटाया था मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने। ये तो अलग बात है कि कोर्ट ने अखिलेश यादव की सिफारिश को अस्वीकार कर दिया और बाद में सुनवाई होने के बाद आतंकियों को सजा-ए-मौत और आजीवन कारावास की सजा हुई। अखिलेश यादव जी, ये केस वापस लेकर आप किसके मददगार हो रहे थे? आजम खान के कहने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आतंकियों पर से केस वापस लिया और आतंकियों को बचाने का काम किया। आप तो किसान हो, आप तो चावल के एक दाने से पूरे फसल की गुणवत्ता पहचान लेते हुए, इनकी नीयत को पहचानिए। मुख्यमंत्री संविधान की शपथ लेकर कहते हैं कि मैं संविधान को अक्षुण्ण रखूंगा लेकिन अखिलेश यादव ने क्या किया – उन्होंने मुख्यमंत्री बन कर आतंकियों को बचाया। अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक सौहार्द्र को बनाए रखने के लिए केस वापस लिया। आखिर, आतंकवादियों को बचाने का यह कैसा सामाजिक सौहार्द्र है? उन्हें प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं है या उन्होंने प्रजातंत्र के चुनाव में हिस्सा लेकर आतंकियों के लिए काम करना!
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा की अखिलेश सरकार में भूमि माफिया का राज था। उत्तर प्रदेश की जनता कैराना से पलायन का दंश कैसे भूल सकती है! कैराना से लोग पलायन पर विवश इसलिए हुए क्योंकि अखिलेश यादव की सरकार में भू-माफिया ने गरीबों का जीना मुहाल कर दिया था। रेत माफिया और खनन माफिया ने भी उत्तर प्रदेश को जम कर लूटा। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार है जिसने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है और उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार-मुक्त, दंगा-मुक्त पारदर्शी सरकार के रूप में स्थापित किया है
लड्ढा जी ने नोएडा में हुए विकास कार्यों की बात करते हुए बताया कि पिछले 5 वर्षों में नोएडा में लगभग 20000 करोड़ के विकास कार्य किए गए हैं जो प्रत्यक्ष रूप से देखे भी जा सकते हैं उन्होंने बताया कि जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है और विश्व का पांचवा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के माध्यम से 100000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा तथा इस संपूर्ण क्षेत्र में अनेकों रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और नोएडा विश्व में विदेशी निवेश का प्रमुख आकर्षण बनेगा॥
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिस्थापित की है। ये अकेली भारतीय जनता पार्टी है जो यह कह सकती है कि जो वादा किया था, उसे पूरा किया। बाकी पार्टियां तो बस झूठे वादे के लिए ही मशहूर है। अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आज कल ये लोग मुफ्त बिजली देने का वादा करते हैं लेकिन पहले अपनी सरकार में बिजली तो दिया होता, तब मुफ्त बिजली देने की बात करते। जो बिजली ही नहीं दे सकते, वो भला मुफ्त बिजली क्या देंगे?

सांसद डॉ महेश शर्मा ने नोएडा वासियों से अपील करते हुए कहा 10 फरवरी को वह अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर जाकर कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक एवं उनके छोटे भाई पंकज सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं॥
भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक पंकज सिंह ने प्रभावी मतदाता सम्मेलन में कहा कि उनके कार्यकाल में नोएडा में अभूतपूर्व विकास हुआ है एवं नोएडा के सरकारी स्कूलों में भी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहे हैं जिससे गरीब परिवार के बच्चों को भी उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके॥ पंकज सिंह ने जनमानस से आग्रह करते हुए 10 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाकर उन को विजयी बनाने तथा योगी जी एवं मोदी जी द्वारा आरंभ की गई विकास की गंगा को सतत् प्रवाहित होने के लिए मतदान का आग्रह किया॥
कार्यक्रम में गौतम बुध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा, महिला आयोग अध्यक्षा विमला बाथम, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता नोएडा प्रभारी बसंत त्यागी विधानसभा प्रभारी अशोक मोंगा क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर अशोक मिश्रा लोकेश कश्यप उमेश त्यागी गणेश जाटव मनीष शर्मा चंदगीराम यादव डिंपल आनंद बबलू यादव रामनिवास यादव कल्लू सिंह तन्मय शंकर चमन अवाना शिवांश श्रीवास्तव अर्पित मिश्रा अनुज प्रधान लोकेश यादव मोहित शर्मा प्रसनजीत नवीन मिश्रा शारदा चतुर्वेदी नीता बाजपेई इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share