विधानसभा चुनाव के लिए गौतम बुद्ध नगर में 243 बूथों का माॅडल तैयार

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (04/02/2022): डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के नेतृत्व में 243 बूथों को मॉडल के रूप में किया जा रहा है तैयार ,मॉडल बूथ के प्रभारी अधिकारी एवं नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी के द्वारा इस संबंध में आकर्षक वीडियो तैयार की गई।

भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को लोकतंत्र के पर्व के रूप में मनाए जाने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के नेतृत्व में अधिकारियों के द्वारा विभिन्न स्तर पर तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि 10 फरवरी को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ सके। इस कड़ी में नोडल अधिकारी मॉडल बूथ एवं ओएसडी नोएडा विकास प्राधिकरण प्रसून द्विवेदी के द्वारा जनपद में 243 बूथ मॉडल के रूप में तैयार किए जा रहे हैं। मॉडल बूथ पर जो व्यवस्थाएं सुनिश्चित होगी उसके संबंध में नोडल अधिकारी द्वारा एक आकर्षक वीडियो तैयार की गई है, जिसे डीएम वार रूम के माध्यम से जनपद के आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है।

सभी मतदाता संबंधित वीडियो का अवलोकन करते हुए लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपने मत का प्रयोग करें।

Share