ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस मल्टीनेशनल कंपनी पर लगाया बड़ा जुर्माना, जानें वजह

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एलजी इलेक्टॉनिक्स पर 2.13 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कूड़े का निस्तारण न करने पर प्राधिकरण के जनस्वाथ्य विभाग ने यह कार्रवाई की है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वाथ्य विभाग के प्रभारी डीजीएम सलिल यादव ने बताया कि प्रबंधक वैभव नागर के नेतृत्व में जनस्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को उद्योग विहार निरीक्षण करने गई थी। इस दौरान कूड़ा का ढेर दिखा, जिस पर टीम ने 2.13 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सलिल यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूड़े का खुद से निस्तारण करना अनिवार्य है। प्राधिकरण सिर्फ इनर्ट वेस्ट ही उठाएगा। इसके लिए निर्धारित शुल्क भी देना होगा। उन्होंने बताया कि एलजी कंपनी भी बल्क वेस्ट जनरेटर कैटेगरी में आती है, फिर भी कूड़े के निस्तारण का कोई इंतजाम नहीं कर रखा है। कूड़े को इधर-उधर फेंका जा रहा है। कूड़े का ढेर मिलने पर टीम ने कंपनी पर यह जुर्माना लगा दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेेंद्र भूषण ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से कूड़े का उचित प्रबंधन करने और ग्रेटर नोएडा को और स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की है।

Share