टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (22/01/2022): कल 21/01/2022 को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन था । गौतमबुद्ध नगर में तीन विधानसभा सीटों के लिए 97 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए थे। 14 से 21 जनवरी तक चलने वाली नांमाकन प्रक्रिया में कुल 52 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए ।
बता दें कि नोएडा से 23, दादरी से 16 और जेवर से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इसी के साथ ही नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी और उम्मीदवारों के पास नाम वापसी करने का मौका 27 जनवरी तक होगा।
61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों के नाम:
भाजपा से पंकज सिंह फिर एक बार मैदान में हैं, तो वहीं सपा ने सुनील चौधरी पर दाव लगाया है । कांग्रेस की नैया पंखुड़ी पाठक के हाथों में है और आप की झाड़ू आम आदमी पार्टी के पंकज अवाना ने संभाली है। बसपा को कृपाराम शर्मा से उम्मीद है तो शिवसेना ने राजकुमार अग्रवाल पर भरोसा जताया है ।
विजय भारत पार्टी से विजेंद्र सिंह, सर्व समाज पार्टी से संजीव कुमार गोस्वामी और लिबरल पार्टी ऑफ इंडिया से मैदान में ध्रुव अग्रवाल हैं। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ईशु सिंह, अपर्णा शर्मा, सौरभ गोयल मैदान में उतरे है।
62-दादरी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों के नाम:
भाजपा से तेजपाल नागर
बसपा से मनवीर भाटी
सपा से राजकुमार भाटी
कांग्रेस से दीपक भाटी चोटीवाला
आम आदमी पार्टी से संजय चेची
शिवसेना से हेमंत शर्मा
सुभाष पार्टी से राधवेंद्र कुमार
मिहिर सेना से चमन सिंह
सर्व समाज पार्टी से जगदीश सिंह
राष्ट्रीय आम जन सेवा पार्टी से यूनुस
अमित – निर्दलीय
त्रिलोचन नारायण सिंह – निर्दलीय
संजय कुमार शर्मा – निर्दलीय
63-जेवर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों के नाम:
भाजपा से धीरेंद्र सिंह
बसपा से नरेंद्र भाटी डाढ़ा
सपा-रालोद से अवतार सिंह
कांग्रेस से मनोज चौधरी
आम आदमी पार्टी से पूनम सिंह
धनीराम – निर्दलीय
विजय – निर्दलीय
त्रिलोक चंद्र शर्मा – निर्दलीय