आईटीएस डेंटल कॉलेज ने शिक्षकों, विद्यार्थियों के लिए लगाया बूस्टर डोज शिविर

आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 18.01.2022 एवं 19.01.2022 को कोविड से बचाव हेतु संस्थान में कार्यरत शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को बूस्टर डोज देने हेतु जिला चिकित्साधिकारी के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ0 सचित आनंद अरोरा ने बताया कि जिन लोगों को दूसरी डोज लिये 9 महीने से अधिक का समय हो गया है उन्हे कोविड से बचाव हेतु बूस्टर डोज लेना बहुत जरूरी है।

डाॅ0 अरोरा ने बताया कि कोरोना की रोकथाम हेतु संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा सभी जरूरी प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए नियमित रूप से दंत मरीजों का कुशलता पूर्वक इलाज किया जाता है तथा उन्हे भी कोरोना से बचने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने हेतु प्ररित किया जाता है। डाॅ0 अरोरा ने बतया कि कोविड के नियमो का पालन करके ही इससे बचा जा सकता है।

आई0 टी0 एस0-द एजूकेशन ग्रुप के वाइस चैयरमेन सोहिल चडढा ने कोरोना काल की ऐसी विषम परिस्थिति में संस्थान में कार्यरत चिकित्सकों एवं शिक्षकों के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना।

Share