ग्रेटरवैली स्कूल में एक राष्ट्रीय सहपठन अभियान का आयोजन

ग्रेटरवैली स्कूल, ग्रेटर नौएडा ने 25 नवंबर दिन शुक्रवार को भारत के रूपवादी सहयोग के अंतर्गत ’’एक राष्ट्रीय सहपठन’’ अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में पूरे विद्यालय ने अपने पठन और अनुच्छेद कौशल के विकास के लिए पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इसमें प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा-12 तक के छात्रों ने पठन की शपथ लेते हुए प्रसिद्ध लेखक ’’उमा कृष्णास्वामी’’ द्वारा रचित कविता का वाचन किया।पठन सत्र के 20 मिनट के दौरान छात्रों ने अपने-अपने स्तर की पुस्तकों का पठन भी किया। उनकी इस गतिविधि में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा सभी कर्मचारियों ने भी सहयोग दिया। यह गतिविधि एक यादगार व अविस्मरणीय रही जिसका बच्चों ने जमकर आनंद उठाया और वे अत्यंत प्रसन्न भी दिखाई दिए।

Share