गौतम बुद्ध नगर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को संपन्न कराने के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश.

भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की घोषणा होने पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के ने प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन की महत्वपूर्ण बैठक, जनपद में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को संपन्न कराने के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश, चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2000 की घोषणा के उपरांत एमसीसी का अनुपालन सुनिश्चित कराने के संबंध में प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी गण तत्काल अपने अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करेंगे कार्यवाही, चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुए सभी संबंधित अधिकारीगण अपने अपने स्तर की सभी तैयारियां तत्काल प्रभाव से करें सुनिश्चित, भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की घोषणा के उपरांत पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के द्वारा प्रशासनिक, पुलिस एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करते हुए जनपद में चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के संबंध में गहनता के साथ समीक्षा की गई। दोनों अधिकारियों ने इस अवसर पर एमसीसी का अनुपालन सुनिश्चित कराने के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से सभी अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्र में एमसीसी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए होल्डिंग आदि हटाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के उपरांत प्रशासनिक, पुलिस एवं प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा एमसीसी के संबंध में कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अवधि के भीतर सभी संबंधित अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्र में यह कार्यवाही पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में प्रथम चरण के दौरान मतदान होगा इसलिए सभी समस्त अधिकारीगण चुनाव तैयारियों को लेकर अपने अपने कार्य में तत्काल प्रभाव से जुट जाएं और सभी कार्यवाही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के तहत संपन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। चुनाव के संबंध में जो शिकायतें एवं समस्याएं प्राप्त हो उनका निराकरण निर्धारित समय अवधि के भीतर संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी गण संयुक्त रुप से अपने अपने क्षेत्र के सभी बूथों का स्थल निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का संबंधित अधिकारियों के द्वारा निरंतर स्तर पर गहनता के साथ अध्ययन करते हुए उसी अनुरूप चुनाव प्रक्रिया में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। आयोजित महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक में अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त पुष्पांजलि , मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी गण डीसीपी गण अपर जिला अधिकारी गण एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।

Share