276 करोड की 36 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं षिलान्यास किया गया।

टेन न्यूज़ नेटवर्क

NOIDA: आज 06 जनवरी 2022 को नौएडा प्राधिकरण की सी.ई.ओ. श्रीमती रितु माहेष्वरी तथा माननीय सांसद, गौतमबुद्धनगर, माननीय सांसद (राज्यसभा) एवं माननीय विधायक, नौएडा एवं माननीय विधायक, दादरी द्वारा सैक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इन्टर काॅलेज के आॅडीटोरियम में नौएडा प्राधिकरण की कुल रु0 276 करोड़ की 36 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं षिलान्यास किया गया।

कार्यक्रम में रु0 233 करोड़ की 29 परियोजनायें लोकार्पित की गई तथा रु0 43 करोड़ की 7 परियोजनाओं का षिलान्यास किया गया।

परियोजनाओं का विवरण निम्न प्रकार हैः-

लोकार्पित परियोजनायें:-

1. अण्डरपास सैक्टर-71-72, 51-52 क्राॅसिंग (रु0 59.33 करोड़)
उक्त 6 लेन अण्डरपास की कुल लम्बाई 780 मी॰ है। उक्त अण्डरपास के निर्माण से आसपास के विभिन्न सैक्टरांे के निवासियों को यातायात में काफी सुगमता होगी तथा दिल्ली से ग्रेटर नौएडा वेस्ट, गाजियाबाद, हापुड़ आदि जाने वाली ट्रैफिक बिना सिग्नल के आवागमन कर सकेगा।

2. मिनी स्टेडियम, सर्फाबाद (रु0 54.16 करोड़)
नोएडा के ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढावा देने के उद्देष्य से लगभग 9,300 वर्ग मीटर के क्षेत्र में, ग्राम सर्फाबाद में मिनी इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इस स्टेडियम में फ्रीस्टाइल कुष्ती, अखाड़ा, लाॅन-टेनिस, भारोत्तोलन, व्यायाम-षाला आदि जैसे विभिन्न प्रकार के इन्डोर खेलों का आयोजन किया जाने की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त स्टेडियम परिसर में छात्रावास, आवासीय भवन और कार पार्किंग की सुविधा भी है।

3. औद्योगिक सैक्टर-145,151,158 का विकास (रु0 50.35 करोड़)
नौएडा क्षेत्र में उद्योगों को बढावा देने एवं रोजगार सृजन के उद्देष्य से नौएडा मेेेें सैक्टर-145,151,158 को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया है, जिससे उक्त क्षेत्र में उद्यमियों को अपने उद्योग संचालन में सुगमता हो तथा साथ ही जनमानस को रोजगार आसानी से प्राप्त हो सके। उक्त सैक्टरों में सड़कों का निर्माण, विद्युतीकरण व पथ-प्रकाष व्यवस्था, जल एवं सीवर की लाईन एवं उद्यानीकरण आदि विकास कार्य कराये गये हैं।

4. मास्टर ग्रीन- पार्क, सैक्टर-117 (रु0 21.80 करोड़)
क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ एवं हरित मनोरंजन क्षेत्र प्रदान करने के लिए सैक्टर-117 में 76,296 वर्गमीटर में मास्टर ग्रीन पार्क विकसित किया गया है। पार्क का विकसित कुल क्षेत्रफल 76,296 वर्गमी0 (18.85 एकड़) है। पार्क में कैफेटेरिया, एम्फीथिएटर, क्रिकेट फील्ड, हेथेन विलेज, 220 कार व 50 बाईक की क्षमता की पार्किंग, 48 नग एयर-कन्डीषन्ड/नाॅन एयर-कन्डीषन्ड दुकानें, 3 मेल/फीमेल/काॅमन टाॅयलेट, 2780 मी0 लाॅन आदि का प्रावधान है।

5. दो नग फुटओवर ब्रिज का निर्माण (रु0 21.62 करोड़)
नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे नौएडा का प्रमुख मार्ग है, जिस पर तीव्र गति से वाहनों का आवागमन होता है। इस कारण जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत सुरक्षित रूप से सड़क पार करने हेतु नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे पर सैक्टर-146 मैट्रो स्टेशन के समीप तथा ग्राम बदौली बांगर, सैक्टर-154 मैट्रो स्टेशन के समीप फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है। साथ ही इन फुटओवर ब्रिज को सैक्टर-146 मैट्रो स्टेषन एवं सैक्टर-154 मैट्रो स्टेषन से जोड़ा गया है, जिससे लोग एक्सप्रेस-वे को पार करते हुये सीधे मेट्रो स्टेषन तक पहुँच पायंेगे।

6. प्रवेष द्वारों का निर्माण (रु0 6.59 करोड़)
नौएडा में दो स्थानों पर प्रवेष द्वारों का निर्माण किया गया है, जो कि नौएडा में प्रवेष की पहचान है एवं सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से भी सर्वोत्तम है। प्रवेष द्वारों का विवरण निम्न प्रकार हैः-

जनहित में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों/परियोजनाओं का विवरण (20,086 करोड़)

कार्यक्रम के दौरान माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अभिभाषण में नौएडा प्राधिकरण द्वारा किये गये विकास कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। गौरतलब है कि नौएडा वर्ष 2017 से अब तक कुल 15522 करोड़ के कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं, जिनमें रु॰ 8467 करोड़ की मैट्रो परियोजनायें जैसे- नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्वा लाइन मेट्रो, बाॅटेनिकल गार्डन-कालिंदी कुंज मेट्रो, सैक्टर-32 से सैक्टर-62 ब्लूलाइन ऐक्सटेंशन मेट्रो परियोजना का निर्माण कराया गया है। कुल रु0 3062 करोड़ के
अन्य महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कराया गया है, जिसमें मुख्यतः 6 स्थानों यथा-सैक्टर-1, 3, 5, 16ए, 18, 38ए पर मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण, जिला चिकित्सालय/ कोविड हाॅस्पिटल, सेक्टर-39 का निर्माण, 3 स्थानों यथा-एन.टी.पी.सी. क्राॅसिंग, सैक्टर-94, 95 तिराहे पर एवं सैक्टर-60, 61 क्राॅसिंग पर अण्डरपास का निर्माण, शिल्पहाट, इन्डोर स्टेडियम, शूटिंग रेंज, सैक्टर-38ए एवं 148 में निर्मित विद्युत उपकेन्द्र, 2 स्थलों पर लाईट एण्ड साउण्ड शो, विभिन्न पार्कों का निर्माण- शहीद भगत सिंह पार्क, बायोडायवर्सिटी पार्क, औषधी पार्क, कमान्ड कन्ट्रोल सेन्टर व ट्रैफिक पार्क (पुलिस आयुक्त कार्यालय) का निर्माण, एल0ई0डी0 स्ट्रीट लाईटों की स्थापना आदि सम्मिलित हैं। साथ ही नौएडा को स्वच्छ, खुले में शौचमुक्त व प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु किये गये 461 करोड़ के कार्य किये गये। इसके अतिरिक्त रु॰ 3532 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण, नाली निर्माण, पथ-प्रकाष, विद्युतीकरण, जल/सीवर, उद्यानीकरण, साफ-सफाई एवं यातायात सम्बन्धी कुल 6865 नग कार्य पूर्ण कराये गये हैं। माननीय जनप्रतिनिधयों द्वारा यह भी उल्लेख किया गया कि अब तक नौएडा क्षेत्र में अब तक 1.05 लाख एल0ई0डी0 लाईटें लगाई गई हैं, जिसमें से शहरी क्षेत्र में 85,000 नग तथा ग्रामीण क्षेत्र में 20,000 नग एल0ई0डी0 लाईटें स्थापित की गई हैं।
रु0 276 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं षिलान्यास आज किया गया है।

साथ ही वर्तमान में रु॰ 3163 करोड़ की लागत की विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनायें प्रगतिरत है, जिनमें सैक्टर-82 सिटी बस टर्मिनल का निर्माण, एक्सप्रेस-वे की रिसर्फेसिंग, कोण्डली अण्डरपास का निर्माण, गौवंष आश्रय स्थल, दो नये एस.टी.पी., 50 क्यूसेक गंगाजल परियोजना, दो अण्डरपासों का निर्माण, आई.टी.एम.एस. परियोजना, दो एलिवेटेड रोड एवं एक फ्लाईओवर का निर्माण, हैबिटेट सेन्टर, गोल्फ कोर्स, प्रवेष द्वार आदि का निर्माण आदि सम्मिलित हैं, जो कि शीघ्र ही पूर्ण कर जनमानस को समर्पित की जायेंगी।

उपरोक्त के अतिरिक्त रु॰ 1125 करोड़ की लागत से एक्वा लाइन एक्सटेंशन मेट्रो परियोजना, की डी.पी.आर. की स्वीकृति केन्द्र सरकार से प्राप्त होने के उपरान्त कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कराया जाना है।

इस प्रकार पूर्ण किये गये, प्रगतिरत, प्रगतिरत आदि कार्यों की लागत रु0 20,086 करोड़ की जनहितकारी परियोजनायें जनमानस को समर्पित हैं।

Share