जीएनआईओटी एमबीए इंस्टिट्यूट मे फ्रेशर्स वेलकम समारोह किया शानदार आयोजन

ग्रेटर नोएडा:- एमबीए बैच 2021-2023 और इंटीग्रेटेड एमबीए बैच 2021-2026 का स्वागत करने के लिए आज दिनांक २३ दिसंबर 2021 को जीएनआईओटी एमबीए इंस्टिट्यूट मे फ्रेशर्स वेलकम समारोह “अभिनन्दन -2O21” का शानदार आयोजन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शुरू होने से पहले माता सरस्वती की वंदना , दीप प्रज्ज्वलन कर के की गई। संस्थान के चेयरमैन राजेश गुप्ता एवं वाईस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने नए स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं कहा कि जिस जगह पर स्टूडेंट्स को अपनी संस्कृति और विरासत के बारे में जानकारी दी जाती है वहां पर स्टूडेंट्स का हर तरह से विकास होता है।

डायरेक्टर जीएनआईओटी एमबीए डॉ सविता मोहन ने कहा कि फ्रेशर पार्टी का उद्देश्य नए सभी छात्रों का अपने सीनियर छात्रों, शिक्षकों से तालमेल बढ़ाना, आपस मे घुलना मिलना एवं अपनेपन की स्थापना करना होता है ,जब सीनियर और जूनियर एक साथ काम करते हैं, तो वे एक शानदार टीम बना सकते हैं।
सी ई ओ जिम्स स्वदेश कुमार सिंह ने सभी नवागंतुक छात्रों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा फैशन शो, ग्रुप डांस , सिंगिंग, रैंप वॉक, जस्ट ए मिनट फन एवं एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से सभी नए और पुराने छात्रों ने परिचय के माध्यम से एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल, भाई-चारा और स्नेह का परिचय दिया है जो बेजोड़ है l

जीएनआईओटी एम बी ए से मिस्टर फ्रेशर अभिषेक मैथानी एवं आस्था को मिस फ्रेशर के ख़िताब से नवाजा गया l इंटीग्रेटेड एम बी ए से गौरव को मिस्टर फ्रेशर एवं भारती को मिस फ्रेशर का अवार्ड दिया गया , अंत मे एम बी ए से रितिका त्यागी को आज के प्रोग्राम का “शो स्टेलर” घोषित किया गया l
इस अवसर पर मेंबर मैनेजमेंट जे एस रावल , डॉ धीरज गुप्ता , डायरेक्टर जी.एन.आइ.ओ.टी इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट एवं डॉ दिलीप सिंह और अन्य गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित रही I

Share