Greater Noida (21/12/2021): गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा, फिक्की और राष्ट्रीय करियर सेवा, श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने ऑनलाइन: वर्ल्ड ऑफ वर्क करियर समिट 2021 का दूसरा संस्करण आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में वर्ल्ड ऑफ वर्क नॉलेज सेशन और एम्प्लॉयबिलिटी मास्टर क्लास शामिल हैं। यह तीन दिवसीय आयोजन भारत में बढ़ते फार्मास्यूटिकल और लाइफ साइंस क्षेत्र, ड्रोन उद्योग और आईटी एवम आईटीईएस क्षेत्र पर केंद्रित होगा।
पिछले सप्ताह में 2000 से अधिक पंजीकरण के साथ इस आयोजन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। जिसमें 40% कॉलेज के छात्र हैं, 22% रोजगार चाहने वाले हैं और 11% करियर काउंसलर और गाइड हैं। इसमें गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्र और देश के विभिन्न भाग के प्रतिभागी शामिल हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन 21 दिसंबर 2021 को सुबह 11 बजे YouTube लाइव पर हुआ।
श्री सुमीत गुप्ता, सहायक महासचिव, फिक्की ने कार्यक्रम का संदर्भ निर्धारित किया और मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र सिंह, आईएएस, माननीय कुलपति, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा और डॉ शशि बाला सिंह, निदेशक, नाईपर हैदराबाद का स्वागत किया।
माननीय कुलपति, श्री सुरेन्द्र सिंह ने , अपने मुख्य भाषण में मेरठ मण्डल की कोविड स्थिति और तैयारी की वर्तमान तस्वीर दी, जिसमें मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ जिले शामिल हैं। यह इस क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों और उद्योग के खुलनेऔर सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए है, जिन्होंने महामारी के दौरान अत्यधिक नुकसान उठाया थाउन्होंने आगे फार्मास्युटिकल साइंस, ड्रोन और आईटी सेक्टर जैसे प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उभरते रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला, जो वर्ल्ड ऑफ वर्क करियर समिट 2021 का फोकस भी है।
उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और फिक्की ने गत दो वर्षों में 2 वर्चुअल और 1 फिजिकल जॉब और प्लेसमेंट ड्राइव, 2 इंडस्ट्री एंगेजमेंट सेमिनार, 100+ एम्प्लॉयबिलिटी एन्हांसमेंट वर्कशॉप का अयोजन किया ।
जिसका लाभ न केवल जी बी यू के छात्र —छात्राओं बल्कि विभिन्न संस्थानों के छात्र छात्राओं को हुआl उन्होंने कैरियर परामर्श के लिए फिक्की के प्रयासों की सराहना की, तथा तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी निम्नलिखित उद्योग विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया
*डॉ शशि बाला सिंह, निदेशक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद
*कर्नल पंकज फोतेदार, वीएसएम, सीओओ, जियोकॉन
*सुश्री सोनिया पॉल, प्रमुख प्रशिक्षण और विकास, कॉर्पोरेट मानव संसाधन, जीएमआर समूह
*सुश्री श्रीदेवी सिरा, लीड-फ्यूचर स्किल्स फॉर एकेडेमिया, नास्कॉम
*श्री वरुण जैन, अकाउंट डायरेक्टर, लिंक्डइन
श्री जी श्रीनाथ रेड्डी, निदेशक, कोजिन
*श्री बोधिसत्व संघप्रिया, सह-संस्थापक और सीईओ, आईजी ड्रोन
इसके साथ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा फार्मास्युटिकल और लाइफ साइंसेज पर पहला ज्ञान सत्र लिया गया। यह एक संवादात्मक सत्र था जहां फार्मा क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा लाइव प्रश्नों को संबोधित किया गया था। उद्घाटन सत्र में 700 से अधिक लाइव दर्शकों ने देखा।
इस कार्यक्रम काआयोजन सुश्रीदीप्ती डिप्टीडायरेक्टर फिक्की , श्री अभिलाष महापात्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर, फिक्की डा विनय लिटोरिया डायरेक्टर कॉर्पोरेट रिलेशन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा किया गया