नए साल में गंगाजल की आपूर्ति शुरू करने की तैयारी तेज, प्राधिकरण के एसीईओ ने जैतपुर स्थित केंद्रीय जलाशय का किया मुआयना

ग्रेटर नोएडा। गंगाजल ग्रेटर नोएडावासियों के और करीब आ गया है। देहरा स्थित प्लांट से करीब नौ किलोमीटर तक पानी पहुंच गया है। यहां तक की लाइनों का परीक्षण भी शुरू हो गया है। गंगाजल बहुत जल्द केंद्रीय जलाशय तक पहुंचने की उम्मीद है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली ने जैतपुर स्थित केंद्रीय जलाशय का सोमवार का मुआयना भी किया।

हरिद्वार से गंग नहर के जरिए देहरा तक पानी पहले ही पहुंच चुका है। बीते सात अक्तूबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण इस प्लांट पर गंगाजल की टेस्टिंग शुरू करा चुके हैं। गंगाजल देहरा से अब बिसाहड़ा तक पहुंच चुका है। देहरा से ग्रेटर नोएडा तक पाइपलाइन की लंबाई करीब 23 किलोमीटर है, जिसमें नौ किलोमीटर तक की दूरी तय कर ली गई है। गंगाजल के साथ-साथ ट्रायल भी चल रहा है। प्राधिकरण की मंशा है कि गंगाजल दिसंबर माह के अंत तक ग्रेटर नोएडा पहुंचा दिया जाए, ताकि नए साल के शुरुआत में ही ग्रेटर नोएडावासियों को गंगाजल मिलने लगे। गंगाजल ग्रेटर नोएडा में सबसे पहले जैतपुर स्थित मास्टर रिजर्ववायर तक पहुंचेगा। प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप, जीएम प्रोजेक्ट एके अरोड़ा व वरिष्ठ प्रबंधक कपिलदेव सिंह ने सोमवार शाम को इसका जायजा लिया। गौरतलब है कि 85 क्यूसेक गंगाजल प्रोजेक्ट पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। बता दें कि अगर शत-प्रतिशत गंगाजल आपूर्ति की जाए तो भी 12 लाख आबादी की जरूरत को पूरा किया जा सकता है, जबकि भूजल मिश्रित करने पर यह आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा।

Share