ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में गौर सिटी के बिल्डर व निवासियों की हुई बैठक, इन मुद्दों पर बनी सहमति

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी के छठें एवेन्यू के गलत पते को सही कराने के लिए पुरानी मांग बृहस्पतिवार को पूरी हो गई। बिल्डर संशोधित लीज डीड कराने को राजी हो गया है। साथ ही सोसाइटी परिसर में बंद स्ट्रीट लाइटों को भी बिल्डर दुरुस्त करेगा। बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में निवासियों व बिल्डर की बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बन गई है।

फ्लैट खरीदारों के मसले सुलझाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर बिल्डर व खरीदारों की नियमित बैठकें हो रही हैं। बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के बिल्डर सेल के प्रभारी ओएसडी संतोष कुमार की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी के छठें एवेन्यू के निवासियों व बिल्डर प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें निवासियों की लंबे समय से चली आ रही गलत पते की मांग पूरी हो गई। दरअसल, कई फ्लैट खरीदारों की लीज डीड में बिल्डर की तरफ से गौड़ सिटी एवेन्यू-6 अंकित हो गया है। इसे सही कराने के लिए निवासी लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं। लिखित में सही पता गौड़ सिटी जीसी-6/1 है। बृहस्पतिवार की बैठक में ओएसडी संतोष कुमार के निर्देश पर बिल्डर संशोधित लीज डीड कराने को राजी हो गया है। साथ ही छठें एवेन्यू के गेट पर भी यही पता लिखा जाएगा। निवासियों ने सोसाइटी परिसर में कई स्ट्रीट लाइटों के बंद होने की शिकायत की। बिल्डर प्रतिनिधि ने उसे दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया। बिल्डर द्वारा रखरखाव शुल्क बढ़ाने और सुरक्षा गार्डों को कम करने की शिकायत की गई। प्राधिकरण ने बिल्डर को सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए। अप्रूव्ड ग्रीन एरिया में पार्किंग का भी निवासियों ने विरोध किया, बिल्डर ने उसे ठीक कर लेने का आश्वासन दिया। बैठक में सोसाइटी की तरफ से अनीता प्रजापति, रंजीत सिंह, धीरज सेठ, बीएम बाली, जय सिंह, अमरजीत, संदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Share