जीएसटी पंजीयन पर गलगोटियाज काॅलिज ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

आज गलगोटियाज काॅलिज के तत्वाधान में वाणिज्य कर विभाग नोएडा के सहयोग से पंजीयन जागरूकता कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। काॅलिज के चैयरमैन सुनिल गलगोटिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार गोयल (उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यपारी कल्याण बोर्ड ) अपर आयुक्त मानवेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त आयुक्त रूबी सिंह ने भाग लेकर जीएसटी के पंजीयन और सेवा कर रिटर्न के सहज एवं सुगम संसाधनों पर विस्तृत प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि अशोक कुमार गोयल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश की युवा शक्ति है। और आपका कार्यक्रम में बडी संख्या में भाग लेना ही दर्शाता है कि आज का युवा अपने कर्तव्य और अधिकारो के लिए कितना जागरूक है।

काॅलिज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने जीएसटी पर अपने व्याख्यान में कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है जिसको जीएसटी पूर्ण रूप से चरित्रार्थ करता है। उन्होंनें अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी पंजीयन के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पंजीयन और सेवा कर भुगतान के फायदों को समझाने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर शिविर लगाए जा रहे हैं। परन्तु अभी भी देश में जीएसटी के प्रति जागरूकता का बहुत अभाव है। हम सभी को इन जागरूकता कार्यक्रमों को एक क्रांति के रूप में अपनाना होगा। ताकि इसका ज्ञान देश के प्रबुद्ध वर्ग के साथ साथ आम नागरिकों तक भी पहँच सके।

कार्यक्रम में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के अधिवक्ता, व्यापारीयों एवं काॅलिज के अध्यापकों और छात्रों ने भाग लिया।

Share