प्रधानमंत्री जी के संभावित कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया स्थल निरीक्षण

अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों के साथ की गई महत्वपूर्ण बैठक कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश⬜⬜⬜⬜⬜ आगामी 25 नवंबर को जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर के शिलान्यास कार्यक्रम में भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भाग लिया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री जी के नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शिलान्यास समारोह को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रथम चरण में यमुना विकास प्राधिकरण के सभागार में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए कहां कि आगामी 25 नवंबर को कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन अधिकारियों की भूमिका है वह संबंधित समस्त अधिकारीगण अपनी-अपनी कार्य योजना बनाकर अंतिम रूप प्रदान करें ताकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शिलान्यास समारोह मानकों के अनुरूप जनपद में संपन्न हो सके। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड की स्थापना, शिलान्यास कार्यक्रम एवं जनसभा के संबंध में सभी तैयारियों के संबंध में बिंदुवार समीक्षा की और सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी तैयारी समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उसके उपरांत माननीय मंत्री जी के द्वारा जेवर में पहुंचकर समारोह स्थल का गहनता के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम से जुड़े हुए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। माननीय मंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक जेवर विधानसभा क्षेत्र धीरेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना विकास प्राधिकरण डॉक्टर अरुण वीर सिंह, जिला अधिकारी सुहास एलवाई, अपर आयुक्त लव कुमार, डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

Share