गलगोटियाज कॉलिज में सीएसआईआर-एनपीएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस में हो रहे शोधों पर डाला प्रकाश

आज गलगोटियाज कॉलिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग एनर्जी टैक्नोलॉजी विषय पर दो दिवसीय (आईसीएमईटी-2021) अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया। जिसमें देश विदेश के 120 शिक्षाविद अपने अपने शोध पत्रों पर प्रकाश डालेंगें। कार्यक्रम में लगभग 200 शिक्षकों ने पंजीकरण किया था जिसमें से 120 शोध प्रत्रों को चयनित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सीएसआईआर-एनपीएल नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 संजय यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस विषय पर हो रहे शोधों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर अजय के0एस0 सिंघोली ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डेटा साइंस की महता पर अपने विचार रखे। कॉलिज के निदेशक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। डॉ0 पवन अरोडा ने कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए सम्मेलन का संचालन किया। सम्मेलन के दूसरे सत्र में प्रो0 प्रशान्त कुमार जैन आईआईटी डीएम जबलपुर और डॉ0 एमवी रेडडी मोन्ट्रीयल कनाडा ने अपने व्यख्यान प्रस्तुत किये।

Share