आज का पंचांग
🌷🌷👇🌷🌷
19-अक्तूबर-2021
दिन – मंगलवार
संवत् – 2078
युगाब्दः-5123
मास – आश्विन
पक्ष – शुक्ल
तिथि- चतुर्दशी
नक्षत्र – उत्तराभाद्रपद
योग – व्याघात
करण – घर
सूर्योदय – 6 :25
सूर्यास्त – 17:45पर
आज का राहुकाल- 3:00 से-4:30- बजे तक अपराह्न।
“विषेश-व्रत की पूर्णिमा”
🌹 प्रभात दर्शन 🌹
*षण्णामात्मनि नित्यानामैश्वर्यं योधिगच्छति।*
*न स पापैः कुतो नर्थैंर्युज्यते विजेतेँद्रियः।।*
अर्थात:- मन में नित्य रहने वाले छः शत्रु – काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद तथा मात्सर्य को जो वस में कर लेता है, वह जितेन्द्रिय पुरुष पापों से ही लिप्त नहीं होता, फिर उनसे उत्पन्न होने वाले अनर्थों की बात ही क्या है।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
सादर
पाणिनि गुरुकुल परिवार
ग्रेटर नोएडा
9818011097