डीपीएस में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड्स क ैंप का आयोजन

ग्रेटर नोएडा के डीपीएस स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड्स कैंप का आयोजन किया गया जैसे आयोजनों में भाग लेकर बच्चों के मन में सेवा तथा राष्ट्रीयता की भावना का विकास होता है तथा समूह में कार्य करने की क्षमता के साथदृसाथ विद्यार्थी अनुशासन व आत्मनिर्भरता जैसे गुण सहज रूप में सीखता है।यह कहना है विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी का।उन्होंने ये उद्गार तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड्स कैंप के दीक्षांत समारोह में व्यक्त किए।दिल्ली पब्लिक स्कूल में 16 नवंबर से 18 नवंबर तक तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड्स कैंप का आयोजन किया गर्या जिसमें 150 बच्चों को स्काउट के लिए दीक्षित किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने तरहदृतरह की गाँठें बाँधर्ना उन गाँठों के सहारे छोटेदृछोटे उपकरण तैयार करर्ना तंबू लगाना आदि गतिविधियों में भाग लिया।समारोह में विद्यालय के चेयरमैन प्रो बी पी खंडेलवाल ने बच्चों को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि डी पी एस का आदर्श ष्सर्विस बिफ़ोर सैल्फ़ष् यानी स्व से पूर्व सेवा है और स्काउट एंड गाइड्स का उद्देश्य भी बच्चों को सेवा का पाठ पढ़ाते हुए उनके अंदर अनुशासर्नी आत्मविश्वार्सी अपनर्त्वी आत्मनिर्भरता जैसे गुणों का विकास करना है।
इस अवसर पर जिला प्रबंधन कमिश्नर्री भारत स्काउट गाइर्ड्सी गौतमबुद्धनगर श्री शिव कुमार तथा अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका आशा भड़ार्ना शिव कुमार शर्र्मा मेघा तलवार एवं एस भारती आदि ने किया ।

Share