ग्रेटर नोएडा। दीपावली पर्व के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा को और साफ-सुथरा, सुंदर व हरा-भरा बनाने की पहल प्राधिकरण ने की है। प्राधिकरण का प्रोजेक्ट विभाग इस काम में जुट गया है। महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा अपनी टीम के साथ इन रिहायशी सेक्टरों का जायजा लेंगे। सोमवार से इसकी शुरुआत कर दी है। पहले दिन उन्होंने सेक्टर अल्फा वन व ओमीक्रॉन थ्री का निरीक्षण किया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने दिवाली से पहले ग्रेटर नोएडा को और चमकाने के निर्देश दिए हैं। दिवाली से पहले हर सेक्टर में फुटपाथ व सेंट्रल वर्ज को दुरुस्त किया जाएगा। पेड़ों की छंटाई व पार्कों को दुरुस्त किया जाएगा। रोड साइड व सेंट्रल वर्ज पर लगी घास को काटा जाएगा। प्रोजेक्ट विभाग ने इस पर अमल करना शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के प्रोजेक्ट विभाग के महाप्रबंधक एके अरोड़ा अपनी टीम के साथ सोमवार को सेक्टर अल्फा वन व ओमीक्रॉन थ्री पहुंचे। उन्होंने सेक्टर अल्फा वन में घास की कटाई, फुटपाथ दुरुस्त करने और पेड़ों की छंटाई के निर्देश दिए। पार्क को भी दुरुस्त करने को कहा। इसके बाद सेक्टर ओमीक्रॉन थ्री गए। वहां की अदरूनी सड़कों को रिपेयर करने के निर्देश दिए। फुटपाथ व रोड साइड पटरी भी सुधारने को कहा। यहां भी पार्क में उगी बड़ी घास की कटाई कराने निर्देश दिए। महाप्रबंधक का सेक्टरों का दौरा आगे भी जारी रहेगा।